Na Kajre Ki Dhaar Lyrics in Hindi

Na Kajre Ki Dhaar Lyrics in Hindi
4.5/5 Votes: 5
Updated
Updated
Size
Data Save
Requirements
Android
Report this app

Description

Na Kajre Ki Dhaar Lyrics in Hindi by Singer Unkown. Wrote the Na Kajre Ki Dhaar Lyrics in Hindi by Unkown in any language Hindi, English, Bengali, Tamil & Music powered by Unkown. Pdf Download Na Kajre Ki Dhaar Lyrics in Hindi from hanumanchalisalyricss.in

Na Kajre Ki Dhaar Lyrics in Hindi

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार 
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुन्दर हो x2

मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो

सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना
सिंगार तेरा यौवन, यौवन ही तेरा गहना
तू ताज़गी फूलों की, क्या सादगी का कहना
उड़े खुशबू जब चले तू, उड़े खुशबू जब चले तू,
बोले तो बजे सितार

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार 
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुन्दर हो 

सारी दुनियाँ हरजाई, तेरे प्यार में हैं सच्चाई
सारी दुनियाँ हरजाई, तेरे प्यार में हैं सच्चाई
इसलिए छोड़ के दुनिया 
तेरी ओर खींची चली आई
थी पत्थर तूने छूकर, थी पत्थर तूने छूकर
सोना कर दिया खरा

मन में प्यार भरा और तन में प्यार भरा
जीवन में प्यार भरा तुम तो मेरे प्रियवर हो
तुम्हीं तो मेरे प्रियवर हो

तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती
तेरा अंग सच्चा सोना, मुस्कान सच्चे मोती
तेरे होंठ हैं मधुशाला, तू रूप की है ज्योति
तेरी सूरत जैसे मूरत, तेरी सूरत जैसे मूरत
मैं देखू बार-बार

ना कजरे की धार ना मोतियों के हार
ना कोई किया सिंगार 
फिर भी कितनी सुंदर हो
तुम कितनी सुन्दर हो x2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *