bhajan lyrics by Singer Unkown. Wrote the bhajan lyrics by Unkown, Music powered by Unkown. Download bhajan lyrics from hanumanchalisalyricss.in
bhajan lyrics
गुण तेरे गाता रहूं, तुझको रीझाता रहूं,
सेवा तेरी मुझे, मिलती रहे,
मेरे सांवरे,
गुण तेरे गाता रहूं….
तर्ज़ : नाम गुम जाएगा
भूलें ना कभी, सुमिरन तेरा,
छूटे ना कभी, दामन तेरा,
थामें रहे तू, हाथ मेरा,
सेवा तेरी मुझे, मिलती रहे,
मेरे सांवरे,
गुण तेरे गाता रहूं….
आधार हो, बस एक तेरा,
भटके नहीं, ये मन मेरा,
सिर पे सदा हो, हाथ तेरा,
सेवा तेरी मुझे, मिलती रहे,
मेरे सांवरे,
गुण तेरे गाता रहूं….
तेरा आसरा, सहारा तेरा,
बिन मांगे ही, मुझको मिला,
सिर झुका के बोले, दास तेरा,
सेवा तेरी मुझे, मिलती रहे,
मेरे सांवरे,
गुण तेरे गाता रहूं….