Bigdi Meri Bana De Lyrics by Singer Unkown. Wrote the Bigdi Meri Bana De Lyrics by Unkown in any language Hindi, English, Bengali, Tamil & Music powered by Unkown. Pdf Download Bigdi Meri Bana De Lyrics from hanumanchalisalyricss.in
Bigdi Meri Bana De Lyrics
सदा पापी से पापी को भी तुम, माँ, भव-सिंधु तारी हो
फँसी मझधार में नैया को भी पल में उबारी हो
ना जाने, कौन ऐसी भूल मुझसे हो गई, मैया
तुम अपने इस बालक को, माँ, मन से बिसारी हो
बिगड़ी मेरी बना दे…
मैया जी, मेरी मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे…)
ओ, बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया
(ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया)
मैया, मेहरों…
अरे, ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया
अपना मुझे बना ले…
अपना मुझे बना ले, मेरी मैया
अपना मुझे बना ले, मेरी मैया
अपना मुझे बना ले, मेरी मैया
ए, मेरी मैया
(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैया
(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे
दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं
(दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं)
मेरी अँखियाँ, माँ, मेरी ये अँखियाँ
दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं
(दर्शन को मेरी अँखियाँ कब से तरस रही हैं)
हाँ, सावन के जैसे झर-झर-झर-झर
(सावन के जैसे झर-झर अँखियाँ बरस रही हैं)
दर पे मुझे बुला ले, मैया जी
ओ, दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया
(दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैया)
(दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे
आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी, माँ
(आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी)
आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती, मैया
(सुनती हो सब की विनती) मेरी मैया शेरोंवाली
मुझको दरश दिखा दे…
मैया जी, ਸ਼ੇਰਾਵਾਲੀਏ
मुझको दरश दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया
(मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया)
ए मेरी मैया
(मुझको दरस दिखा दे) ए मेरी मैया
(मुझको दरस दिखा दे) ए मेरी मैया
(मुझको दरस दिखा) आ
(मुझको दरस दिखा) ओ
(मुझको दरस दिखा) आ
(मुझको दरस दिखा) आ
(मुझको दरस दिखा दे, ऐ मेहरों वाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे
Sharma पे, शेरोंवाली, दृष्टि दया की कर, माँ
(Sharma पे, शेरोंवाली, दृष्टि दया की कर, माँ)
ऐ माँ, मेरी मैया
मेरी माँ, मेरी माँ, मेरी माँ
Sharma पे मेरी मैया, दृष्टि दया की कर माँ
(Sharma पे शेरोंवाली, दृष्टि दया की कर माँ)
चरणों की धूल देकर, देकर
चरणों की धूल देकर, Lakkha की झोली भर, माँ
मरते को अब जिला दे…
मैया जी, ओ, माँ
मरते को अब जिला दे, ऐ शेरोंवाली मैया
(मरते को अब जिला) ए मेरी मैया
(मरते को अब जिला) ए मेरी दाती
(मरते को अब जिला) आ
(मरते को अब जिला) ओ
(मरते को अब जिला) आ
(मरते को अब जिला) आ
(मरते को अब जिला दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे (ऐ, शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया, माँ
(ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया) मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ, खंडवा वाली मैया, मैया
(ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ, खंडवा वाली मैया) हो
अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया
(अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे…