Forever Waala Ishq Lyrics in Hindi by Singer Unkown. Wrote the Forever Waala Ishq Lyrics in Hindi by Unkown in any language Hindi, English, Bengali, Tamil & Music powered by Unkown. Pdf Download Forever Waala Ishq Lyrics in Hindi from hanumanchalisalyricss.in
Forever Waala Ishq Lyrics in Hindi
सब की यहाँ पे एक ही स्टोरी
दो दिन मोहब्बत फिर आइ ऐम सॉरी
सब की यहाँ पे एक ही स्टोरी
दो दिन मोहब्बत फिर आइ ऐम सॉरी
प्यार इतना भी मुश्किल नहीं है
ब्रेकअप कोई मंजिल नहीं है
प्यार इतना भी मुश्किल नहीं है
ब्रेकअप कोई मंजिल नहीं है
दिल मांगे वो जो हर रंग में मेरा रहे
वो कदम जो मिला कर तूफ़ानो में संग संग बहे
हर आँसू, हर हँसी में
टूग़ेदर वाला इश्क़
दिल चाहे चाहे चाहे
फ़ोरएवर वाला इश्क़
हर आँसू, हर हँसी में
टूग़ेदर वाला इश्क़
दिल चाहे चाहे चाहे
फ़ोरएवर वाला इश्क़
चाहे चाहे चाहे..
अल्फ़ाज़ों में जिसकी थोड़ा वजन हो
थोड़ा सा पागल वो मेरा सनम हो
मेरे पीछे जो बस रहे मेरा
बातों में जिसकी ना झूठी क़सम हो
दिल तोड़ना जिसे कभी आता ना हो
वो हाथ छोड़ना जिसके लिए आसां ना हो
पल-पल करे मुझसे बस ये सवाल
क्या तुम मेरी हो, ये बताओ ना
मेरा हो के भी मेरा होना चाहे
जो हां कहूँ बोले जताओ ना
जो हर दुआ में मुझको ही माँगा करे
वो साथ हैं हम, हरदम ये वादा करे
हर आँसू, हर हँसी में
टूग़ेदर वाला इश्क़
दिल चाहे चाहे चाहे
फ़ोरएवर वाला इश्क़
हर आँसू, हर हँसी में
टूग़ेदर वाला इश्क़
दिल चाहे चाहे चाहे
फ़ोरएवर वाला इश्क़
चाहे चाहे चाहे..
फ़ोरएवर वाला इश्क़