Dhaage Lyrics in Hindi by Singer Unkown. Wrote the Dhaage Lyrics in Hindi by Unkown in any language Hindi, English, Bengali, Tamil & Music powered by Unkown. Pdf Download Dhaage Lyrics in Hindi from hanumanchalisalyricss.in
Dhaage Lyrics in Hindi
प्यासा दिल ये
मांगे यादें तेरी है
आंसू से कीमत देती आंखें है
मेरी सांसों में तेरी खुशबू है
तेरा एहसास जाए कहां
बंधे जो धागे थे
रांझे ने इश्क में
उनको मुकम्मल करने चला
मन के घरोंदों में तुमको छुपाया है
तूफान से मैं लड़ने चला
ओ ओ ओ ..
इरादों को मैंने जो बांधा है
तेरी कसमों से तो साँसें मानी है
वादे जो आधे से रहते हैं
पूरा होने की मन्नत मांगी है
मेरी सांसों में तेरी खुशबू है
तेरा एहसास जाए कहां
बंधे जो धागे थे
रांझे ने इश्क में
उनको मुकम्मल करने चला
मन के घरोंदों में
तुमको छुपाया है
तूफान से मैं लड़ने चला
ओ ओ ओ ..