BONITA Lyrics in Hindi by Singer Unkown. Wrote the BONITA Lyrics in Hindi by Unkown in any language Hindi, English, Bengali, Tamil & Music powered by Unkown. Pdf Download BONITA Lyrics in Hindi from hanumanchalisalyricss.in
BONITA Lyrics in Hindi
ये स्मिथ बत्तीस बोर
आखें तेरे हैं बोनिता
Shawty you don’t know
मेरे दिल पे क्या बीता
करूं reminisce
All the time तेरे बारे
सब से करीब मेरी
तू ही है अमीगा
ऑन स्पॉट मर्डर
करती ना वेट यहां
बंदी ऑन अ किल स्ट्रीक
कोई भी ना सेफ यहां
जब भी वो घर की है करती सफ़ाई
निकलता आशिकों का
मालबा तू देख यहाँ
हूरों की ज़मीन पे तलाश नहीं होती
ना करता दीदार वो जो खास नहीं होती
हर इक मूव खास बंदी एक्सक्लूसिव
लाइक ए ब्लंट यारों में
वो पास नहीं होती
तू करती डिजर्व ऑन लूप ये वफ़ायें
मेरे हासके कबूल करुं तेरी ये सजाएं
आजा बरसादे तेरे हुस्न की बारिश
कली-कली जुल्फों की मेरे पे घटाएं
तुम्हारी नजर-ए-करम हो तो काम होजाए
अदा से देखलो किस्सा तमम होजाए
तुम्हारे दर पे मैं करता हूं इसीलिये सजदे
ना जाने कोन से सजदे मैं काम होजाये
तुम्हारी नज़र-ए-करम
हुस्न वालों को ना दिल दो ये दाग देते हैं
पहले दिल लेते हैं फिर जान भी ले लेते हैं
अपने मतलब की हर एक बात पकड़ लेते हैं
उंगली मिल जाती है तो ये हाथ पकड़ लेते हैं
वादा करते हैं मगर साफ मुकर जाते हैं
सामने आए तो कतरा के गुज़र जाते हैं
दोस्ती इनकी ना अच्छी ना मोहब्बत अच्छी
इन हसीनों से तो है दूर की चाहत अच्छी
जिसको ये जुल्फ की ज़ंजीर से आज़ाद करे
दिन तो दिन है दुनिया में भी बर्बाद करे
तुम्हारी नजर-ए-करम हो तो काम होजाए
अदा से देखलो किस्सा तमम होजाए
तुम्हारे दर पे मैं करता हूं इसीलिये सजदे
ना जाने कोन से सजदे मैं काम होजाये
तुम्हारी नज़र-ए-करम